बांका:बिहार के बांका में 100 किलो विस्फोटक बरामद (Explosives Recovered in Banka) हुआ है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बांका और जमुई पुलिस की टीम की संयुक्त छापेमारी अभियान में आनंदपुर पुलिस और सिमुलतला एसएसबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को पिलुआ दहिवारा जंगल में जमीन के अंदर दबा कर रखा गया, भारी मात्रा में अमोनियम नाईट्रेट विस्फोटक पदार्थ जब्त (Ammonium Nitrate Explosives Seized in Banka) किया गया है. बताया जा रहा है कि बंद बोरा के अंदर अमोनियम नाईट्रेट भरकर जमीन में गाड़ कर रखा गया था. प्लास्टिक बोरा में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-जमुई में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 5 केन IED समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
'गुप्त सूचना मिलने पर दोनों जिले की टीम जब उस जगह को खोजते हुए पिलुआ जंगल गयी तो वहां 100 किलोग्राम अमोनियम नाईट्रेट नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया मिला. जिसे एसएसबी सिमुलतला इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, आंनदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र और एएसआई श्याम जी रजक पुलिस जवान के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरामद कर लिया.'- जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष