बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से किया 500 कार्टन शराब बरामद, चालक फरार - बांका हंसडीहा मुख्य मार्ग

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान हंसडीहा की तरफ से आ रहे ट्रक का चालक विभाग को टीम को देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

liquor recovered in banka
liquor recovered in banka

By

Published : Mar 22, 2021, 8:47 AM IST

बांकाः जिले के बौंसी थाना से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 500 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. बांका हंसडीहा मुख्य मार्ग पर छापेमारी के दौरान एक ट्रक से शराब बरामद किया गया, जबकि उत्पाद विभाग की टीम को देखकर चालक फरार हो गया.

झारखंड से लाई जा रही थी शराब
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान हंसडीहा की तरफ से आ रहे ट्रक का चालक विभाग को टीम को देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. टीम ने उसका पीछा किया गया लेकिन वह जंगलों में घुस गया. इसके बाद ट्रक में रखे गिट्टी के नीचे से शराब बरामद की गई. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख से अधिक है.

बरामद शराब

ये भी पढ़ेःराज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज
अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है. वहीं चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उत्पाद अधिनियम के तहत फरार ट्रक चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी को लेकर बड़े पैमाने पर शराब की खेप पकड़ी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details