बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: झारखंड-बिहार के उत्पाद विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई , 6 शराब भट्ठियां ध्वस्त - बांका में 6 शराब भट्ठियां ध्वस्त

बांका में झारखंड और बिहार के उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान 6 शराब भट्ठियां ध्वस्त की गई. साथ ही चुलाई निर्माण उपकरण को भी नष्ट किया गया.

banka
उत्पाद विभाग ने की संयुक्त छापेमारी

By

Published : Oct 18, 2020, 3:44 PM IST

बांका (चांदन):जिले की झारखंड से लगने वाली सीमा दर्दमारा के दोनों ओर देवघर और बांका के उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने संयुक्त छापामारी की. इस दौरान 6 शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गई.

चांदन में संयुक्त छापामारी
दोनों की संयुक्त टीम की एक बैठक 14 अक्टूबर को हुई थी. जिसमें निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में बांका, देवघर, दुमका और गोड्डा टीम के लिए गए निर्णय के आलोक में देवघर के रिखिया और जसीडीह थाना के दर्दमारा, चरकी पहाडी गीधा पाथर, रिखिया थाना के बारा और चांदन थाना के कदरसा और तीनघरवा में संयुक्त छापामारी की गई.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान देशी चुलाई शराब 60 लीटर और गुड और महुआ का घोल 190 लीटर बरामद कर चुलाई निर्माण उपकरण को नष्ट किया गया. इस संयुक्त छापेमारी अभियान में बांका से एसआई मनीष कुमार सक्सेना, एएसआई सौरभ कुमार और देवघर के एसआई कांग्रेस कुमार ने भाग लिया. साथ ही दोनों ओर के दर्जनों उत्पाद सिपाही और सशस्त्र बल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details