बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 5 हजार 426 लीटर शराब किया गया नष्ट, कई अधिकारी रहे मौजूद - बांका में देसी शराब नष्ट

बांका में भारी मात्रा में उत्पाद विभाग ने देसी-विदेशी शराब को नष्ट किया है. बांका में शराब की तस्करी अधिक होने का कारण झारखंड से सटे बॉर्डर को माना जा रहा है.

foreign liquor in banka
foreign liquor in banka

By

Published : May 26, 2021, 3:51 PM IST

बांका:उत्पाद विभाग कार्यालय परिसर में 5 हजार 426 लीटर से अधिक देसी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया. डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर उत्पाद विभाग के परिसर में देशी-विदेशी शराबको नष्ट किया गया. इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, सीओ सुजीत कुमार सहित विभिन्न थाना से आई पुलिस मौजूद रही.

पढ़ेंःईटीवी भारत से बोले जीतन राम मांझी- 'सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं

जब्त शराब को किया गया नष्ट
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 41 मामलों में जब्त किए गए कुल 5 हजार 426 लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसमें देसी शराब की मात्रा 642 लीटर और विदेशी शराब की मात्रा 4 हजार 774 लीटर है. जिसमें रजौन, बौंसी, बेलहर, खेसर और धनकुंड थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा जब्त शराब को नष्ट किया गया है.


बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी
बता दें कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब का धंधा चल रहा है. तस्कर बेखौफ होकर अपने कारोबार में लगे हुए हैं. बांका में शराब की तस्करी अधिक होने का कारण झारखंड से सटे बॉर्डर को माना जा रहा है. जिले का पंजवारा, धोरैया, धनकुंड, बौंसी, जयपुर और चांदन थाना क्षेत्र का हिस्सा झारखंड के गोड्डा, दुमका और देवघर जिले से लगती है. जिसके चलते बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी आये दिन होती रहती है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम मुस्तैद रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details