बांका: जिले के कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के पास ओवर ब्रिज पर उत्पाद विभाग की टीम ने 326 बोतल विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार और एक बाइक भी जब्त किया है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के देवघर से शराब की बड़ी खेप बांका के रास्ते मुंगेर के हवेली खड़गपुर ले जाया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित करवाई करते हुए कटोरिया के ओवर ब्रिज पर कार को तलाशी के लिए रोका.
जांच के दौरान कार की डिक्की से 12 कार्टन यानि 288 बोतल शराब बरामद हुआ. कार पर सवार तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जांच के दौरान एक बाइक से भी 38 बोतल शराब बरामद किया गया और दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया.
शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. कार से 12 पेटी शराब के साथ तीन तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें चालक विक्की कुमार और संतोष कुमार देवघर और मुन्ना कुमार मुंगेर जिला के संग्रामपुर का रहने वाला है. वहीं बाइक से 38 बोतल के साथ जो दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आकाश कुमार मुंगेर के हवेली खड़गपुर और राहुल कुमार देवघर का रहने वाला है. उत्पाद विभाग ने एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त किया है. शराब तस्कर मुंगेर के हवेली खरगपुर में शराब की डिलीवरी करने वाले थे.
तस्करों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब में कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. भारी मात्रा में लगातार शराब को जब्त का नष्ट किया जा रहा है. जिन पांच शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. सभी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के क्रम में प्राप्त जानकारी के आधार पर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी में लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. गुरुवार को हुई कार्रवाई में आपूर्तिकर्ता, प्राप्तकर्ता और ट्रांसपोर्टर तीनों की गिरफ्तारी हुई है.