बांका: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल वे होम क्वारंटाइन हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
संक्रमण की जानकारी पूर्व सांसद ने खुद से सोशल मीडिया के माध्यम से दी. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बीते कुछ दिनों से उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जिसके बाद उनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
जेपी यादव की ओर से दी गई जानकारी उन्होंने अपने संपर्क में आए हुए लोगों को खुद को आइसोलेट कर संक्रमण की जांच कराने की अपील की है. फिलहाल पूर्व सांसद अपने दिल्ली स्थित आवास में हैं.
'राजद कार्यकर्ताओं ने की स्वस्थ होने की कामना'
राजद नेता जयप्रकाश यादव के संक्रमण की खबर को लेकर राजद के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने बताया ने कि सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के कोरोना संक्रमित होने के बारे में पता चला है,. अर्जुन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पूर्व सांसद से फोन पर बात की है फिलहाल वे अपने दिल्ली स्थित आवास पर रह कर चिकित्सकों से इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने राजद नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.