बांका (कटोरिया): नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में बुधवार की शाम चार बजे मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इसके साथ ही चुनावी मैदान में डटे पांचों प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. आगामी 10 नवंबर को मतगणना का कार्य पूरा होगा.
सील करने की प्रक्रिया पूरी
इसके बाद ही विजयी प्रत्याशी के सिर कटोरिया विधायक पद का ताज सजेगा. कटोरिया क्षेत्र के सभी बूथ पर सील करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय पहुंचाया गया.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने भी अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ कटोरिया-बांका मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह सहित क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर और थानेदार भी मार्ग पर गश्ती करते रहे.
शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न
नक्सल प्रभावित कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में भी भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष औप पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर मोर्चे पर सुदृढ़ तैयारी की गई थी.