बांका: जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए इस्तेमाल की गई ईवीएम गुरुवार को स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई. धोरैया और अमरपुर के ईवीएम को डायट, बांका, कटोरिया और बेलहर के ईवीएम को पीबीएस कॉलेज में बने मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम में सील किया गया. इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक, डीएम और विभिन्न राजनीतिक दल के अभिकर्ता के मौजूद रहे.
विधानसभा वार रखी गई है ईवीएम
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार ईवीएम रखी गई है. मतों की गिनती भी विधानसभा वार ही की जाएगी. सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की बटालियन को दी गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सीआईएसफ जवानों की तैनाती की गई है. इसकी सुरक्षा को लेकर इस बार कॉलेज और डायट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से प्रशासन बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जो डीएम के निगरानी में रहेगा. जिससे कि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
बांका: स्ट्रांग रूम में EVM सील, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सीआईएसफ जवानों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए इस बार कॉलेज और डायट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार
डीएम ने जिले की पांच विधानसभाओं में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न होने पर मतदान कार्य कराने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मतदान कराने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. जिन्होंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ मतदान सुचारू ढंग से संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया. वहीं, सुरक्षा कर्मियों की ओर से भी अपनी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया.