बांका: जिले के पंजवारा-घोघा एसएच-84 और धोरैया-पुनसिया सड़क के मिलन स्थल धोरैया में जंक्शन निर्माण को लेकर एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमणहटाने की कार्रवाई की गई. मंदिर के पास स्थित करीब दर्जनभर अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. ताकि जंक्शन निर्मण कार्य शुरू किया जा सके. इसके अलावा पंजवारा में भी जंक्शन निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़े:दरभंगाः एयरपोर्ट से लगी जमीन से हटवाया गया अतिक्रमण, बनेगा अस्थायी वाहन पार्किंग शेड
नए स्थान पर प्रतिमा को किया जाएगा स्थापित
जंक्शन निर्माण को लेकर एसडीएम की मौजूदगी में बजरंगबली की मूर्ति को हटाया गया. एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दूर पर ही सड़क निर्माण कंपनी की ओर से मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य पूरा होते ही नए बजरंगबली की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.