बांका:जिले के पंजवारा से भागलपुर के घोघा तक के सड़क को स्टेट हाईवे-84 में तब्दील किया गया है. 384 करोड़ से अधिक की राशि से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. लेकिन धोरैया के कुछ स्थानों पर सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसकी वजह से सड़क निर्माण के कार्य में देरी हो रही थी.
कुर्मा में हटाया गया अतिक्रमण
जमीन खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था. इसके बावजूद भी धोरैया के कुर्मा में लोगों ने जमीन नहीं खाली की. बार-बार नोटिस देने के बाद भी जमीन नहीं खाली करने की स्थिति में बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्मा में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.
क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 384 करोड़ की लागत से पंजवारा से घोघा तक स्टेट हाईवे-84 का निर्माण कार्य चल रहा है. धोरैया के कुर्मा में ग्रामीणों ने सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर लिया था. जिससे सड़क के चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न हो रही थी.