बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती - बांका अतिक्रमण हटाओ अभियान

बांका में एसडीपीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न की गई तो, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Encroachment removal campaign in banka
Encroachment removal campaign in banka

By

Published : Dec 29, 2020, 7:09 PM IST

बांका:शहरी क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार दूसरे दिन भी जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक से लेकर शिवाजी चौक तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

"शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के गांधी चौक से लेकर शिवाजी चौक और चरण नदी के पास तक अतिक्रमित इलाके को मुक्त कराया जा रहा है. पुराने काली पोखर को पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया गया था. उसे खाली कराया गया है"- दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ

"कुछ माह पूर्व अतिक्रमण हटाने के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा बाधा उत्पन्न की गई थी. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई थी. एफआईआर से लेकर जुर्माना किया गया था. हालांकि कुछ लोगों ने जमानत करवाया है और कुछ लोग अभी फरार चल रहे हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न की गई तो, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए पूरे दलबल के साथ अतिक्रमण को हटाया जा रहा है"- दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस बल की तैनाती
अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्लानिंग के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details