बांका:शहरी क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार दूसरे दिन भी जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक से लेकर शिवाजी चौक तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
"शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के गांधी चौक से लेकर शिवाजी चौक और चरण नदी के पास तक अतिक्रमित इलाके को मुक्त कराया जा रहा है. पुराने काली पोखर को पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया गया था. उसे खाली कराया गया है"- दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ
"कुछ माह पूर्व अतिक्रमण हटाने के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा बाधा उत्पन्न की गई थी. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई थी. एफआईआर से लेकर जुर्माना किया गया था. हालांकि कुछ लोगों ने जमानत करवाया है और कुछ लोग अभी फरार चल रहे हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न की गई तो, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए पूरे दलबल के साथ अतिक्रमण को हटाया जा रहा है"- दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ
पुलिस बल की तैनाती
अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्लानिंग के तहत अतिक्रमण हटाया जा रहा है.