बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: प्रसव कराने पहुंची गर्भवती महिला को कर्मचारियों ने किया गायब, जांच में जुटी पुलिस

बांका में एक आशा कार्यकर्ता ने गर्भवती महिला के परिजनों को सस्ते में निजी क्लीनिक में प्रसव कराने का प्रलोभन देकर नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. अब उस गर्भवती महिला के परिजनों ने नर्सिंग होम के कर्मियों पर महिला को गायब करने का आरोप लगाया है.

By

Published : May 19, 2021, 11:36 AM IST

raw
raw

बांका:जिले के सदर अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर दलालों का एक गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के सदस्य अस्पताल में प्रसव कराने पहुंचीं महिलाओं को बरगलाकर निजी क्लीनिक ले जाते है. इसके लिए दलालों को मोटी रकम भी दी जाती है.

ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है. कृष्णा देवी नाम की एक महिला प्रसव के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंची. कोविड टेस्ट के बाद महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर भेज दिया गया.

निजी नर्सिंग होम की मनमानी

प्रलोभन देकर नर्सिंग होम करा दिया भर्ती
इतने में आशा कार्यकर्ता ममता ने महिला के परिजनों को सस्ते में निजी क्लीनिक में प्रसव कराने का प्रलोभन दिया और उसे लेकर शहर के लीलावती नर्सिंग होम पहुंच गई. जहां परिजनों से 40 हजार रुपए जमा करवाये गये. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. दो घंटे तक तो सब कुछ ठीक रहा. अचानक नर्सिंग होम का कंपाउडर प्रसूता को वाहन में चढ़ाने लगा.

परिजनों ने उसे ले जाने का कारण पूछा तो वह धक्का देकर फरार हो गया. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत हो गई है. शव को छिपाने के लिए लेकर वह फरार हो गया है. फिलहाल मामला टाउन थाना पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-राहत की खबरः एक दशक से बंद आईसीयू और वेंटिलेटर हुआ चालू

ये भी पढ़ें-सदर अस्पताल: कोविड मरीजों के परिजन के लिए खुला सामुदायिक किचन

सांठगांठ से चलता है नर्सिंग होम
शहर के विजय नगर स्थित लीलावती नर्सिंग होम सिंधु कुमारी सिन्हा नामक महिला संचालित करती है जो पहले एनआरसी में काम करती थी. लीलावती नर्सिंग होम जिले में रजिस्टर्ड है या नहीं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है.

सिंधु कुमारी सिन्हा आशा और ममता कार्यकर्ताओं से सांठगांठ कर नर्सिंग होम चला रही थी. अस्पताल में प्रसव कराने पहुंचीं महिलाओं को बरगलाकर आशा और ममता कार्यकर्ता सिंधु कुमारी सिन्हा के पास पहुंचा देती थी. इसके एवज में उन्हें मोटी रकम दी जाती थी.

इसका खुलासा बुधवार को तब हुआ जब एक प्रसूता के गायब होने का मामला सामने आया. उसके परिजन हंगामा करने लगे. पीड़ित परिजनों ने टाउन थाना पहुंचकर मामले को लेकर आवेदन दिया है. टाउन थाना अध्यक्ष शंभुनाथ यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details