बांका:जिले के सदर अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर दलालों का एक गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह के सदस्य अस्पताल में प्रसव कराने पहुंचीं महिलाओं को बरगलाकर निजी क्लीनिक ले जाते है. इसके लिए दलालों को मोटी रकम भी दी जाती है.
ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है. कृष्णा देवी नाम की एक महिला प्रसव के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंची. कोविड टेस्ट के बाद महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर भेज दिया गया.
प्रलोभन देकर नर्सिंग होम करा दिया भर्ती
इतने में आशा कार्यकर्ता ममता ने महिला के परिजनों को सस्ते में निजी क्लीनिक में प्रसव कराने का प्रलोभन दिया और उसे लेकर शहर के लीलावती नर्सिंग होम पहुंच गई. जहां परिजनों से 40 हजार रुपए जमा करवाये गये. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. दो घंटे तक तो सब कुछ ठीक रहा. अचानक नर्सिंग होम का कंपाउडर प्रसूता को वाहन में चढ़ाने लगा.
परिजनों ने उसे ले जाने का कारण पूछा तो वह धक्का देकर फरार हो गया. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत हो गई है. शव को छिपाने के लिए लेकर वह फरार हो गया है. फिलहाल मामला टाउन थाना पहुंच गया है.