बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी के पुत्र-पुत्री की मौत, पत्नी दुर्गापुर रेफर

बांका के बौंसी के इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी के पुत्र और पुत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि पत्नी को गंभीर स्थिति में दुर्गापुर रेफर किया गया है.

बांका
बांका

By

Published : Jun 5, 2021, 11:48 PM IST

बांका:जिले के बौंसी बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी के पुत्र और पुत्री की भीषण सड़क हादसे में मौतहो गई. मृतक की पहचान सुनील चौधरी के पुत्र 22 वर्षीय नीरज चौधरी और 20 वर्षीय पुत्री निशु चौधरी के रूप में हुई है. जबकि घायल रेखा देवी व्यवसाई की पत्नी है.
घटना शनिवार की शाम जिले की सीमा से लगे झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा गांव के पास मुख्य मार्ग पर हुई है.

ये भी पढ़ें-सारण: दूल्हे की कार से कुचलकर 7 साल की बच्ची की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल

भाई-बहन की मौके पर ही हुई मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नीरज अपनी बहन और मां रेखा देवी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी बुआ के घऱ देवघर जा रहे थे. देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के पास बुढ़वाकुरा के पास से होकर मुख्य मार्ग पर गुजर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वैन उनकी बाइक को कुचलते हुए आगे निकल गई. इस भीषण सड़क हादसे में भाई और बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल रेखा देवी को आनन-फानन में स्थानीय लोग इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से गंभीर हालत में उन्हें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बता दें कि सुनील चौधरी बौंसी स्थित थाना कॉलोनी के रहने वाले हैं और हटिया के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं. उन्हें दो पुत्र और एक पुत्री थी. एक पुत्र और एक पुत्री की मौत हो जाने के बाद उन्हें अब सिर्फ एक पुत्र बचा है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृत भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिये देवघर अस्पताल ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details