बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: रेलवे ट्रैक पर अंतिम चरण में विद्युतीकरण का काम, जल्द दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक इंजन - Banka-Bhagalpur Rail Section

भागलपुर से बांका जंक्शन तक पूरे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा ताे फरवरी के अंत तक कार्य काे अंतिम रुप देते हुए सीआरएस विजिट को भेज दिया जाएगा. सीआरएस विजिट हाेने के बाद अप्रुवल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

बांका
बांका

By

Published : Feb 7, 2021, 10:37 PM IST

बांका: जिले के रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. पहले फेज में बांका-भागलपुर रेल खंड का विद्युतीकरण किया जा रहा है. साथ ही दूसरे फेज में भागलपुर से दुमका जाने वाली मंदारहिल रेलखंड को विद्युत से जोड़ा जाएगा. भागलपुर से बांका जंक्शन तक पूरे ट्रैक काे विद्युतीकरण से जोड़ने के लिए कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.

अंतिम चरण में विद्युतीकरण का काम

अप्रुवल मिलने की उम्मीद
सब कुछ ठीक-ठाक रहा ताे फरवरी के अंत तक कार्य काे अंतिम रुप देते हुए सीआरएस विजिट के भेज दिया जाएगा. सीआरएस विजिट हाेने के बाद अप्रुवल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके बाद तेज रफ्तार से ट्रेन का परिचालन शुरू हाे जाएगा.

ट्रेन की बढ़ेगी रफ्तार
जिले के तमाम रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद बांका से पटना तक का सफर महज चार घंटे में तय किया जा सकेगा. साथ ही पटरी पर एक्सप्रेस ट्रेन 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी और लोकल ट्रेन की रफ्तार में भी बढ़ोतरी होगी. सबकुछ ठीक ठाक रहा ताे मार्च से बांका जंक्शन से भागलपुर जाने वाली ट्रेन तेज रफ्तार में दाैड़ने लगेगी. जिससे बांका के लोग महज 50 मिनट के अंदर भागलपुर पहुंच जाएंगे. अभी डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग जाता है.

बांका जंक्शन

पहले चरण का काम लगभग पूरा
बांका जंक्शन के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार डीजल की मूल्य वृद्धि और डीजल लिकेज हाेने की समस्या काे देखते हुए रेलवे ने बांका-भागलपुर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम शुरू करवाया है.

ये भी पढ़ें-बांका: संझा गांव के बहियार से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

वहीं, दूसरे चरण में भागलपुर-दुमका रेल लाइन और बांका-देवघर रेल लाइन काे भी विद्युतीकरण करने का प्लान तैयार है. बांका-भागलपुर ट्रैक पर पहले चरण का विद्युतीकरण कार्य लगभग पूरा हाे चुका है. छाेटे-छाेटे कार्य शेष रह गए है. जिसे फरवरी तक पूरा किया जाना है. इसके बाद सीआरएस विजिट हाेगा और तब जाकर अप्रुवल मिलेगा. अप्रुवल मिलते ही रेलवे ट्रैक पर विद्युत इंजन दौड़ने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details