बांका: जिले से बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक गरीब परिवार को 5 लाख रुपये के बिजली बिल भुगतान करने की रसीद थमा दी गई है जबकि इस परिवार के घर में न तो कूलर लगा है न एसी यहां तक की एक पंखा भी नहीं है. महज एक बल्व लगा है वह भी तारे की तरह टिमटिमाते रहता है.
यह भी पढ़ें: पानीपुरी वाले को आया 1.75 लाख का बिजली बिल, बिलखते हुए कहा-कोई सुनने वाला नहीं
5 लाख रुपये बिजली बिल बकाया
दरअसल, बिजली विभाग की यह बड़ी लापरवाही जिले के तुर्की गांव से सामने आई है. गांव के टिपन दास को बिजली विभाग ने 5,37,584 रुपये का बिल थमाया है. जिसके बाद बिल को लेकर टिपन दास प्रत्येक प्रशासनिक अधिकारी के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है. टिपन दास एक झोपड़ी नुमा घर में रहते हैं. उनके घर में सिर्फ एक बल्व है. वहीं, बिजली बिल का भुगतान वह बराबर करते रहते हैं.