बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया प्रखंड के 8 पैक्सों में होंगे चुनाव, 30 जनवरी से शुरू होगा नामांकन - बिहार में पैक्स चुनाव

पैक्स चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को लेकर कटोरिया प्रखंड कार्यालय में नजारत रसीद (एनआर) कटने का कार्य शुरू हो गया है. प्रथम दिन कुल 26 अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया है.

Banka
कटोरिया के 8 पैक्स में होंगे चुनाव

By

Published : Jan 29, 2021, 8:27 PM IST

बांका:बिहार में पैक्स चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही बांका जिले की कटोरिया प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. बीते गुरुवार को पैक्स चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एनआर (नजारत रसीद) कटाने का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान कुल 26 अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा कर एनआर कटाया.

6 फरवरी को मिलेगा चुनाव चिन्ह
बता दें कि प्रखंड के सभी 8 पदों के लिए नामांकन का कार्य 30 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. वहीं, नामांकन पत्रों की समीक्षा का कार्य 3 और 4 फरवरी को होगा. जबकि, 6 फरवरी को अभ्यर्थी नामांकन वापसी ले सकते हैं. नाम वापसी के समय समाप्ति के बाद चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े:समस्तीपुर: पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

15 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
वहीं, प्रखंड के कटोरिया, घोरमारा, मोथाबाड़ी, कठौन, जयपुर, भोरसार-भेलवा, मनिया व बड़वासनी पैक्स में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए आगामी 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details