बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चुनाव पर्यवेक्षक ने बूथ और बैरियर का किया औचक निरीक्षण - चुनाव पर्यवेक्षक ने किया निरिक्षण

बांका में चुनाव पर्यवेक्षक ने बूथ और बैरियर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न चेकपोस्ट पर मौजूद रजिस्टर की बारिकी से जांच की.

banka
बैरियर का औचक निरिक्षण

By

Published : Oct 19, 2020, 11:08 PM IST

बांका:विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बचे हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक ने अमरपुर विधानसभा के विभिन्न बूथों और वाहन चेकिंग के लिए लगाई गयी बैरियर का औचक निरिक्षण किया.

साफ-सफाई की जांच
चुनाव पर्यवेक्षक ने विभिन्न बूथों पर पहुंचकर बिजली, साफ-सफाई, पेयजल आदि की बारिकी से जांच की. वहीं क्षेत्र के अमरपुर कुल्हरिया चेक पोस्ट, चिरैया चेकपोस्ट, औड़ैय गांव के पास स्थित चेक पोस्ट, सिहुड़ी मोड़ स्थित चेक पोस्ट और इंगलिशमोड़ स्थित चेकपोस्ट पर पहुंचकर चुनाव पर्यवेक्षक ने चेकपोस्ट पर मौजूद रजिस्टर की बारिकी से जांच की.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बैरियर से गुजरने वाली सभी छोटी और बड़ी वाहनों की अच्छी तरह तलाशी लें. कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details