बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोमवार थाम थम जाएगा प्रचार का शोर, बांका में कई दिग्गजों की साख दांव पर - बांका

28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिले की 71 सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें बांका के वर्तमान राज्य सरकार के दो मंत्री और 4 जीते हुए दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

banka
बांका

By

Published : Oct 25, 2020, 10:43 PM IST

बांका:जिले की पांचों विघानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार सोमवार की शाम को थम जाएगा. 28 अक्टूबर को इस चरण में 16 जिले की 71 सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें बांका में राज्य सरकार के दो मंत्री और 4 जीते हुए दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

जिले के पहले चरण में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है उनमें जिले से भाजपा विधायक सह राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, विधान परिषद से आए पर्यटक मंत्री, जदयू से बगावत कर राजद से जावेद इकबाल अंसारी शामिल हैं. साथ ही धोरैया से वर्तमान जदयू विधायक मनीष कुमार, अमरपुर भाजपा विधायक जनार्दन मांझी के पुत्र जयंत कुमार, कटोरिया से राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम , बेलहर विधानसभा से राजद प्रत्याशी रामदेव यादव चुनावी मैदान में हैं.

पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी
लेकिन पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में आए नेताओं का चुनावी मुद्दा कुछ अलग हटकर रहा. ग्रामीणों का कहना है की इस बार सभी पार्टियों ने जनसभा की. लेकिन उसमें गरीबी ,भूख, बेरोजगारी भ्रष्टाचार की चर्चा नहीं हुई. बल्कि 15 साल पुराने और बीते 15 साल पर ही चर्चा चली. इसके अलावे टकराव और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के सहारे चुनाव लड़ने की कोशिश चल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details