बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: रेलवे फाटक पार करने के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, दवाई लाने जा रही थी बाजार - etv bharat bihar

बांका में दवा खरीदने के लिए गई एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. महिला की दर्दनाक मौत से सभी सन्न हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह ऑटो से उतरकर रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आ गई.

बांका में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
बांका में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 5:06 PM IST

बांका: बिहार के बांका के भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. पुनसिया रेलवे स्टेशन के पहले करुआ पुल के पास गोड्डा से पटना जा रही इंटरसिटी ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान बाराहाट थाना अंतर्गत कोलहत्था गांव निवासी स्वर्गीय जगदेव प्रसाद सिंह की 70 वर्षीय पत्नी संयुक्ता देवी के रूप में की गई है.

बांका में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत: बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि महिला घर से पुनसिया बाजार दवाई लाने जा रही थी. संयुक्ता देवी ऑटो पर सवार होकर दवाई लाने गई थी. रेलवे फाटक बंद था तभी महिला ऑटो से उतर के रेलवे लाइन पार करने लगी. उसी दौरान गोड्डा से पटना जा रही इंटरसिटी की चपेट में आ गई जिससे उस महिला की मौत हो गई.

दवाई खरीदने जा रही थी बुजुर्ग महिला: घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. सूचना पाकर रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कागजी प्रक्रिया पूरा कर शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

लापरवाही में गई जान: रेलवे पुलिस ने बताया कि "मृतक महिला की पहचान बाराहाट थाना अंतर्गत कोलहत्था गांव निवासी संयुक्ता देवी के रूप में हुई है. रेलवे की तरफ से कागजी प्रक्रिया पूरा कर के परिजन को शव सौंप दिया गया है. गलती महिला की है. रेलवे फाटक बंद था तभी महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी."

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दो महिलाओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details