बांका: बिहार के बांका के भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. पुनसिया रेलवे स्टेशन के पहले करुआ पुल के पास गोड्डा से पटना जा रही इंटरसिटी ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान बाराहाट थाना अंतर्गत कोलहत्था गांव निवासी स्वर्गीय जगदेव प्रसाद सिंह की 70 वर्षीय पत्नी संयुक्ता देवी के रूप में की गई है.
बांका में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत: बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि महिला घर से पुनसिया बाजार दवाई लाने जा रही थी. संयुक्ता देवी ऑटो पर सवार होकर दवाई लाने गई थी. रेलवे फाटक बंद था तभी महिला ऑटो से उतर के रेलवे लाइन पार करने लगी. उसी दौरान गोड्डा से पटना जा रही इंटरसिटी की चपेट में आ गई जिससे उस महिला की मौत हो गई.