बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में गांव से लेकर बाजार तक लोकतंत्र के महापर्व के उत्सव का नजारा दिख रहा है. युवा मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाता भी उल्लास के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कोविड-19 के गाइडलाइन के साथ पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं का उत्साह जरा भी प्रभावित नहीं हुआ है.
बांका: कटोरिया क्षेत्र में युवा और बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह, बढ़ चढ़कर कर रहे मतदान - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बांका के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं, गृहणियों और बुजुर्ग मतदाताओं की ओर से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है. वोट करने के बाद मतदाताओं के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही है.
![बांका: कटोरिया क्षेत्र में युवा और बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह, बढ़ चढ़कर कर रहे मतदान banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:16:09:1603878369-bh-ban-03-katoria-kshetra-me-yuva-aur-bujurg-matdataon-me-bhi-chhaya-raha-utsah-pkg-bhc10139-28102020150408-2810f-1603877648-325.jpg)
मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी
विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदाताओं की ओर से बढ़-चढ़कर वोटिंग की जा रही है. सुबह से लेकर दोपहर बाद तक जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया. वैसे-वैसे मतदान के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है. बाजार के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के सभी मतदान केंद्रों पर सभी वर्ग के वोटरों ने कतारबद्ध होकर ईवीएम का बटन दबाया.
महिलाओं में दिखा उत्साह
'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' के नारों को सार्थक करते हुए गृहिणी मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचकर खुशी-खुशी अपना वोट डाला. जिससे कि राज्य की नई सरकार में वह भी अपनी सहभागिता निभा सकें. कटोरिया क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी लगातार गस्ती करते नजर आ रहे हैं.