बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बांका में निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 65 वर्षीय बुर्जुग की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने चिकित्सक पर गलत सुई देने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बांका पुलिस
बांका पुलिस

By

Published : Jun 22, 2021, 5:58 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 6:47 AM IST

बांका:जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड के खेसर थाना क्षेत्र खजाना गांव के एक 65 वर्षीय बुर्जुग की निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर गलत सुई देने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मृतक की पहचान आमिर मंडल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:Crime in Bhojpur: बंधक बनाकर ज्वेलरी शॉप में लूट, 6 लाख से ज्यादा के गहने लूटकर फरार

गलत सुई देने से बुर्जुग की हुई मौत
बताया जा रहा है कि खजाना गांव के 65 वर्षीय आमिर मंडल की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद बुर्जुग ने सीने में दर्द की शिकायत अपने पत्नी से की. इसके बाद खेसर बाजार स्थित डॉ. सुरेंद्र के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर के सुई देने के कुछ देर बाद ही बुर्जुग की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत सुई देकर मार देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इसको लेकर काफी संख्या में क्लीनिक के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई. किसी ने इसकी सूचना खेसर पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर द्वारा गलत इलाज की वजह से मौत होने का आरोप लगाया. खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. बताया जा रहा है डॉ. सुरेन्द्र लंबे अर्से से फर्जी तरीके से निजी क्लीनिक संचालित कर रहा है. ग्रामीणों ने इसकी भी जांच कराने की मांग की है.

'मृतक की पत्नी कामेश्वरी देवी ने मामले को लेकर आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन कर आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि डॉक्टर मौके से फरार है.'- अनिल कुमार साव, थानाध्यक्ष, खेसर

Last Updated : Jun 23, 2021, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details