बांका:बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय के समीप अवस्थित एक गांव में मंगलवार की देर रात एक नाबालिग बच्चे ने आत्महत्या कर ली (Eighth Student Commits Suicide). बताया जाता है कि छात्र के माता-पिता ने उसे पढ़ाई को लेकर थोड़ी बहुत डांट-फटकार लगाई थी, जिससे नाराज होकर उसने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में पटना रेफर
माता-पिता ने पढ़ने के लिए छात्र को लगाई फटकार: मृतक छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ता था. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी छानबीन की और मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है.
आठवीं के छात्र ने की आत्महत्या: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उसे माता पिता ने अच्छे अंक लाने के लिए अच्छे से पढ़ने-लिखने को लेकर थोड़ी डांट-फटकार लगाई गई थी. जिसके कुछ देर बाद वह अपने घर के ऊपरी तल पर गया और अर्ध निर्मित घर में आत्महत्या कर ली. देर रात तक उसे नहीं पाकर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. तब वे लोग ऊपरी तल पर पहुंचे. जहां उसे मृत पाया. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.
परिजनों में मचा कोहराम: परिजनों ने घटना की सूचना रजौन थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष रामाकांत सिंह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज की जा रही है.