बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ऑटो और ट्रक की सीधी टक्कर में 8 जख्मी, देवघर रेफर - बांका सड़क दुर्घटना

चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर गोनोवारी के समीप ऑटो और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार 8 यात्री जख्मी हो गए. वहीं, घटना के बाद मौके पर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

road accident in banka
road accident in banka

By

Published : Mar 5, 2021, 8:24 PM IST

बांका (चांदन): जिले तेज रफ्तार की कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कटोरिया-चांदन के गोनोवारी तीखे मोड़ के समीप ऑटो और ट्रक की सीधी टक्करहो गई. जिसमें ऑटो सवार 8 यात्री जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी: सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दूसरा घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बताया जा रहा है कि मधेपुरा के बाराटोनी थाना का एक परिवार अपने बच्चे का मुंडन कराने ऑटो से सुल्तांगज से गंगा स्नान कर देवघर जा रहे थे. इसी क्रम में गोनोवारी मोड़ पर देवघर की ओर से आ रही एक ट्रक से ऑटो को सामने से टक्करमार दिया. वहीं, घटना के बाद मौके पर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -औरंगाबाद: उछाल बिगहा के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में 8 वर्षीय बच्चे की मौत

इस सड़क हादसे में ऑटो पर सवार चंदीला देवी 50, अमरजीत कुमार 5, विकास कुमार 19, लालमणि शर्मा 50, राजो सिंह 70, रूबी कुमारी 40, किरण देवी 50, यशोदा देवी 50 जख्मी हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां दो की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने देवघर रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details