बांका(अमरपुर): कोरोना माहमारी ने इस कदर खौफ पैदा कर दिया है कि लोगों की संवेदनाए भी धीरे-धीरे समाप्त होने लगी है. इसकी बानगी रविवार देर शाम अमरपुर थाना क्षेत्र के सिउड़ी मोड़ के पास देखने को मिली. यहां एक वृद्ध महिला बारिश के दौरान सड़क किनारे गिरकर डेढ़ घंटे तक पड़ी रही. उस रास्ते से लोग आते-जाते रहे लेकिन किसी ने सुधी लेना उचित नहीं समझा.
बांका: बारिश में सड़क पर बेसुध पड़ी रही महिला, कोरोना के डर से किसी ने नहीं की मदद - banka news in hindi
अमरपुर थाना क्षेत्र के सिउड़ी मोड़ के पास बारिश को दौरान एक वृद्ध महिला अचानक गिर गई. कोरोना के भय से कोई उनमें सट नहीं रहा था. अस्पताल फोन करने के करीब 2 घंटे बाद एंबुलेंस आई. पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस की पहल के बाद आई एंबुलेंस
स्थानीय मुखिया नी नजर पड़ी तो उन्होंने अस्पताल को इसकी सूचना दी. फिर भी डेढ़ घंटे बाद तक भी अस्पताल से एंबुलेंस नहीं पहुंचा. फिर लोगों ने अमारपुर थाना प्रभारी कुमार सन्नी मामले से अवगत कराया. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और अस्पातल फोनकर एंबुलेंस मंगवाया. जिसके बाद महिला को सदर अस्पाल पहुंचाया गया.
महिला की हालत सामान्य
मुखिया मनोज दास ने बताया कि वृद्ध महिला काफी देर तक सड़क पड़ी. अस्पताल फोन करने के बाद भी एंबुलेंस के लिए करीब 2 घंटे इंतजार करना पड़ा. वहीं, थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया महिला का इलाज चालू हो गया. फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में हैं. डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत सामान्य हैं. उनके घर का पता लगता ही घर पहुंचा दिया जाएगा.