बांका:जिले के भूमिहारा गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान नशे में धुत एक युवक द्वारा देसी कट्टा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. भूमिहारा में सरकारी विद्यालय में गांव के युवाओं द्वारा सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई थी. मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे. अश्लील भोजपुरी गीत पर नशे में धुत एक युवक ने हाथों में देसी कट्टा लहराते हुए डांस ही नहीं किया, बल्कि हवाई फायरिंग भी करना शुरू कर दी, जिससे मूर्ति विसर्जन में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें-बांका: ओवरलोडिंग के विरुद्ध चेकिंग अभियान, 14 ट्रक और हाईवा जब्त
युवक ने की फायरिंग
जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमिहारा गांव के सरकारी विद्यालय के सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हाथ में देसी कट्टा लेकर अन्य युवाओं के साथ डीजे के गानों पर थिरक रहे युवक का वीडियो वायरल हुआ है. इस दौरान नशे में धुत युवक ने कुछ राउंड फायरिंग भी की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
कानून की उड़ी धज्जियां
क्षेत्र में सरस्वती पूजा के पहले पुलिस प्रशासन ने पूजा में डीजे, अश्लील गीत बजाने और नशा करने पर सख्त पाबंदी लगायी थी. इसके लिए प्रशासन ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की थी. इसके बावजूद भी सभी नियम कानूनों की धज्जियां उड़ गई. वहीं, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि वीडियो वायरल की गंभीरता से जांच की जाएगी और पहचान कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.