बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: प्रशासन का आदेश मानने से किया इनकार, 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन का फैसला - Durga idol

बांका में प्रशासन ने दुर्गापूजा में 25 अक्टूबर को हर हाल में मूर्ति विसर्जन के आदेश के खिलाफ है, सभी प्रखंडो में पूजा समिति ने बैठक किया. इस बैठक में 26 को विजयादशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन का सामूहिक निर्णय लिया गया.

banka
बांका

By

Published : Oct 16, 2020, 9:13 PM IST

बांका: जिले में प्रशासन और पूजा समितियों के बीच जारी खींचतान ने इस बार दुर्गा पूजा और दशहरा मेले के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति कायम कर दी है. कोरोना संकट के हवाले से जिला प्रशासन ने इस बार हर हाल में 25 अक्टूबर को विजयादशमी मनाते हुए प्रतिमा विसर्जन का आदेश पूजा समितियों को जारी किया है. लेकिन पूजा समितियों ने इस आदेश को धर्म विरुद्ध करार देते हुए 26 अक्टूबर को विजयादशमी मनाने और प्रतिमा विसर्जन का फैसला ले लिया है.

दुर्गा पुजा को लेकर किया गया बैठक
बांका शहर और इसके आसपास की दुर्गा पूजा समितियों के प्रमुख संचालकों और मेढ़पतियों की शुक्रवार को कृष्णा इंटरनेशनल में बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि 25 अक्टूबर को विजयादशमी मनाते हुए इसी दिन प्रतिमा विसर्जन करने का प्रशासन का आदेश धर्म, परंपराओं और लोकाचार नियमों के विरुद्ध है. वहीं बैठक की अध्यक्षता विजयनगर दुर्गा स्थान के मेढ़पति सच्चिदानंद तिवारी ने की, जबकि पुरानी ठाकुरबाड़ी पूजा समिति वीणा सेवक समाज के संचालक गौरव कुमार मिश्रा सहित करहरिया देवी मंडप के बाल किशोर घोष, संजय मित्रा, जगतपुर दुर्गास्थान के शंकर सिन्हा और मानिक रंजन आदि ने बैठक में भाग लिया.

धर्म और परंपराओं के अनुकूल नहीं- विजयादशमी
श्री लक्ष्मीनारायण पुरानी ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर पूजा आयोजन समिति के गौरव कुमार मिश्रा ने कहा 25 अक्टूबर को आधे दिन तक महानवमी की तिथि है. इस दिन सूर्योदय नवमी तिथि में हो रहा है. ऐसे में इस दिन को विजयादशमी मान लेना धर्म और परंपराओं के अनुकूल नहीं, बल्कि यह धर्म विरुद्ध है और ऐसा सभी विद्वान पंडितों ने भी प्रतिपादित किया है.

26 अक्टूबर को विजयादशमी का मुहूर्त
बांका सहित कटोरिया, बेलहर, सूईया, चांदन और इनारावरण सहित कई पूजा समिति के आचार्य के अनुसार 26 अक्टूबर को विजयादशमी का मुहूर्त दोपहर से ठीक पहले तक है. इसलिए विजयादशमी मनाते हुए इसी दिन प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details