बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: एक्साइज टीम की जीप को शराबी ने मारी टक्कर, 2 कांस्टेबल बुरी तरह जख्मी

शराब की खेप होने के शक को लेकर उत्पाद जांच टीम ने वाहन का पीछा किया. सड़क पर अत्यधिक भारी वाहनों की तेज रफ्तार में लंबी लाइनों की आवाजाही के बीच भाग रहे लग्जरी कार की टक्कर से उत्पाद विभाग की गाड़ी पलट गई.

बांका से आमोद की रिपोर्ट
बांका से आमोद की रिपोर्ट

By

Published : Jan 22, 2020, 1:20 PM IST

बांका:उत्पाद विभाग की एक गाड़ी शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले का पीछा करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो आरक्षी जख्मी हो गए. वहीं, शराबी की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई. हालांकि शराबी मौके से फरार हो गया.

मामला बौंसी भागलपुर दुमका हाईवे के भलजोड़ चेक पोस्ट का है. यहां जांच के दौरान भाग रही सफेद कार का पीछा करते समय उत्पाद विभाग की गाड़ी संतुलन खोकर सड़क किनारे पलट गई. वहीं, जांच के डर से भाग रहे शराबी ने नशे में नियंत्रण खो दिया, इससे उसकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में एक्साइज विभाग का कांस्टेबल सुनील कुमार और विद्यासागर सिंह जख्मी हो गए.

बांका से आमोद की रिपोर्ट

शराबी ड्राइवर ने मारी टक्कर
दोनों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेज दिया गया. उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि बिहार-झारखंड के भलजोड़ चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक सफेद रंग की लग्जरी कार साइड देकर भागने लगा. शराब की खेप होने के शक को लेकर उत्पाद जांच टीम ने वाहन का पीछा किया. सड़क पर अत्यधिक भारी वाहनों की तेज रफ्तार में लंबी लाइनों की आवाजाही के बीच भाग रहे लग्जरी कार की टक्कर से उत्पाद विभाग की गाड़ी पलट गई. वाहन को जब्त कर उस पर सवार शराबी और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details