बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब की लत बनी गृह क्लेश की जड़, फांसी लगाकर किया जीवन का अंत - police at work

शराब के चलते घर में अक्सर कलह होती थी. शराब की लत को दूर न कर पा रहे अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.

बांका से दीप रंजन सिंह की रिपोर्ट
बांका से दीप रंजन सिंह की रिपोर्ट

By

Published : Jun 13, 2020, 12:38 PM IST

बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपहा गांव में एक शराबी अधेड़ ने कटहल के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आत्महत्या के इस मामले पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

मामला जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपहा गांव का है. यहां पारिवारिक कलह के चलते 50 वर्षीय छोटी दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छोटी दास शराब पीने का लती था. इसकी को लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता था. बीते शुक्रवार को भी छोटी दास शराब पीकर आया, जिसको लेकर घर में जमकर झगड़ा हुआ. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बांका से दीप रंजन सिंह की रिपोर्ट

'श्राद्ध-कर्म में शामिल होने गए थे बाबा'
छोटी दास के पुत्र रंजीत दास ने बताया कि उसके पिता दिन-रात शराब के नशे में रहते थे. हमेशा छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा करते थे. पिछले दो दिनों से लगातार शराब पी रहे थे. शुक्रवार को भी शराब पीने के बाद छोटी दास ने घर में कलह की और सुखवा गांव में ही श्राद्ध कर्म के भोज में शामिल होने की बात कहकर घर ने निकल गए. रंजीत ने बताया कि देर रात तक वो जब घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. सुबह उसके आत्महत्या की खबर परिजनों को लगी.

सुपहा गांव में एक शराबी अधेड़ ने आत्महत्या कर ली है. शराब के नशे में अक्सर घर में विवाद उत्पन्न करता था. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है.- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष , कटोरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details