बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका : गड्ढे में पलटा अनियंत्रित ट्रैक्टर, चालक की मौत - चचरा गांव

बांका पंजवारा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर के गड्ढे में गिरने से चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

बांका
बांका

By

Published : May 20, 2020, 11:37 PM IST

बांका: पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चचरा गांव के पास बुधवार देर शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृत ट्रैक्टर चालक की पहचान महुआ गांव के बंसी टोला निवासी सरगुण लैया के दमाद बिट्टू लैया के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि ट्रैक्टर पंजवारा बाराहाट मुख्य मार्ग से चचरा गांव होकर महुआ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान चचरा गांव के आगे तीखा मोड़ होने की वजह से बिट्टू लैया ने वाहन पर से संतुलन खो दिया. इसकी वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में चला गया.

ट्रैक्टर के अंदर दबा चालक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दुर्घटना के समय ट्रैक्टर चालक अपने बचाव में कुछ नहीं कर पाया और ट्रैक्टर सहित गड्ढे में जा गिरा. इस कारण वह गड्ढे में ही ट्रैक्टर के अंदर दब गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते और जेसीबी के माध्यम उसे जब तक ट्रैक्टर के बाहर निकाला गया तब तक चालक बिट्टू लैया की मौत हो चुकी थी.

एक वर्ष पहले हुई थी बिट्टू की शादी

ग्रामीणों ने बताया कि बिट्टू लैया की शादी एक वर्ष पूर्व ही महुआ गांव में हुई थी, जिससे उसे एक बेटा भी है. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. इधर, पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिसमें दबकर चालक की मौत हुई है. शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details