बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चालक ने ट्रैक्टर पर से खोया नियंत्रण, पलटने से दबकर हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम - बांका सड़क हादसा

बांका में ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर लोगों को भीड़ एकत्रित हो गई.

road accident in banka
road accident in banka

By

Published : May 29, 2021, 5:35 PM IST

बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमो कुमारपुर के समीप ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अजय दास के रूप में हुई है. गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर के लिए शंभूगंज-इंग्लिशमोड़ सड़क मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर से जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने सीएम नीतीश से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की मांगी अनुमति

परिजनों को दी गई जानकारी
बताया जा रहा है कि अजय यादव ट्रैक्टर के इंजन में थ्रेसर बांधकर अपने गांव डोमो कुमारपुर से मिर्जापुर जा रहा था. तेज हवा भी चल रही थी. शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर तीखे मोड़ के पास कलिया पुल पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिसकी वजह से चालक अशोक यादव की मौके पर ही मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटनास्थल पर लोगों को भीड़ एकत्रित हो गई.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची शंभूगंज पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत हुई है. आक्रोशित लोगों को शांत कराकर सड़क से जाम हटवा दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शंभूगंज के सीओ अशोक कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत चार लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं चालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details