बांका(चांदन): जिले में इन दिनों ठग गिरोह सक्रिय हो गया है. यह कभी गहने की सफाई के नाम पर तो कभी सस्ते सामानों का लोभ देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ठगी की पहली शिकार प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के हरिजन बहुल पैलवा और कैंची गांव के ग्रामीण हुए. जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक थी. जिसमें रेखा देवी, पार्वती देवी, पूनम देवी, बबिता देवी, रानी देवी,राजू यादव, पप्पू यादव, सोहन दास और विजय दास का नाम शामिल है.
बांका में ठग गिरोह के शिकार हुए दर्जनभर ग्रामीण, जांच में जुटी पुलिस
सिलजोरी पंचायत के कैची और पैलवा गांव के दर्जनों लोगों को ठगों ने लॉटरी के नाम पर अपना शिकार बनाया है. पीडितों ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोग अगरबत्ती बेचने आए थे. जिसके झांसे में आकर लोग ठगी के शिकार हो गए.
लॉटरी का सामान दिखाकर बनाया शिकार
ठग गिरोह ऑटो पर मोबाइल, आयरन, मिक्सी, टीवी, साइकिल सहित अन्य सामानों के साथ गांव आये. करीब आधा दर्जन युवक अगरबत्ती बेचने के नाम पर गांव में घर-घर जाकर 10 रुपये की अगरबत्ती के साथ एक- एक लॉटरी का टिकट भी देने लगे. साथ ही उसका ड्रा भी गांव में करना शुरू कर दिया. जिसमें अधिकतर लोगों को मोबाइल और मिक्सी के बहाने ठगी का शिकार बनाया गया.
प्रति विजेता से ठगा गया करीब 1000
ठगों ने मोबाइल के लिए 1000 और मिक्सी के लिए 500 रुपये डिलेवरी राशि जमा करने को कहा और अगले दिन सभी का लॉटरी वाला सामान आ जाएगा. इस बात को सुनकर और ऑटो पर भरा सामान देखकर विश्वास कर सभी ने राशि जमा कर दिया. लेकिन कई दिन तक उसके नहीं आने और फोन नहीं उठाने पर लोगों को समझ में आ गया कि वह ठगी के शिकार हो चुके हैं. इसकी जानकारी थाने को नहीं दी गयी है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आवेदन आने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.