बांका: सरकार पर्यावरण बचाने को लेकर पेड़ लगाने के लिए लगातार आम लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, जयपुर थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने आम के एक नए बगीचे में लगाए गए पांच दर्जन से अधिक आम के पेड़ों को काट कर बर्बाद कर दिया. पुलिस अज्ञात पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
बांका: शरारती तत्वों ने किसान के दर्जनों आम के पौधों को काटकर किया बर्बाद
बांका के एक किसान के खेतों से दर्जनों आम के पौधे को किसी ने बर्बाद कर दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
घटना की सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक मैनेजर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए किसान के बयान पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मोहलियावरण निवासी राम नरेश यादव ने रसोईया मौजा में लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर पिछले साल डेढ़ सौ आम का पौधा लगाया था. सुरक्षा के लिहाज से चारों तरफ ट्रेंच काट कर बंजर भूमि पर काफी मेहनत से आम के पौधों को लगाया था. शनिवार की रात में कुछ अज्ञात लोगों ने बागान में घुसकर पौधे को काट दिए. किसान ने बताया कि जमीन खरीदकर आम की बागवानी की थी.
जांच में जुटी पुलिस
पिछले साल भी जिले के यादव मार्केट टेंगरिया गांव के पास चंद्रशेखर भारती के लगाए गए सागवान के बगीचे में भलुआ गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने दर्जनों पौधों को बर्बाद कर दिया था. वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे. इसके लिए छानबीन की जा रही है.