बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद में एक दर्जन लोग हुए घायल, केस दर्ज

बांका जिले के चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत में जमीन विवाद में जमकर लाठियां चलने से एक दर्जन महिला-पुरुष जख्मी हो गये. सभी का इलाज चांदन अस्पताल में किया जा रहा है.

land dispute
land dispute

By

Published : Sep 18, 2020, 10:53 PM IST

बांका(चांदन):जिले के चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के कोरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली. इस खूनी संघर्ष मे दोनों पक्षों से एक दर्जन से भी आधिक लोग जख्मी हो गए.

एक पक्ष से महादेव यादव, गुड्डु यादव, रूपा देवी, ललीता देवी व मालती, तो वहीं दूसरे पक्ष से पिंटू यादव, निरंजन यादव व दिलीप यादव गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल किया जा रहा है, जबकि चांदन थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से कुल 7 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ किया केस दर्ज
घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज करने का अनुरोध किया है. जानकारी के अनुसार कोरिया निवासी गुड्डु यादव ने गांव के ही पिंटू यादव, त्रिलोकी व शंकर यादव सहित एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए निजी जमीन पर हल जोतने के दौरान लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए केश दर्ज कराया है.

विपक्षी निरंजन यादव ने मधु यादव, गुड्डु यादव, किशोरी यादव, रोहित यादव व रंजीत यादव के खिलाफ आवागमन हेतु सरकारी जमीन पर जबरन हल जोतने व मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए केश दर्ज कराया है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस संबंध मे थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कुल 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details