बांका: प्रेम प्रसंग को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय सुशिन्द्र मंडल और 35 वर्षीय सुमंती देवी के रूप में हुई है. दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक के परिजन इसका विरोध भी करते थे. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी.
बांका: प्रेम प्रसंग में डबल मर्डर, आरोपी गांव छोड़कर फरार, पुलिस कर रही है तलाश - double murder news from banka
बांका के बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांगा गांव में प्रेम प्रसंग में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. शनिवार को प्रेमी जोड़े का शव घर से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दोहरे हत्याकांड के बाद से गांव के कई लोग फरार बताये जा रहे हैं.
प्रेम प्रसंग के चलते दोनों की हुई हत्या
मृतक के भाई शुलेन्द्र मंडल ने बताया कि उसका भाई अपने ही घर में एक दुकान चलाता था. जहां पड़ोस के गांव सांगा के झारू दास की पत्नी सुमंती देवी सामान खरीदने आया करती थी. सुमंती का पति कोलकाता में रहकर काम करता था. इसी दौरान सुशीन्द्र और सुमंती के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. जबकि दोनों भी शादीशुदा थे और दोनों को दो-दो बेटियां और एक-एक बेटा भी है.
दोहरे हत्याकांड की पुलिस कर रही है जांच
बौंसी के सांगा में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने सिर्फ इतना बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है.फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गांव के लोग अपना घर छोड़कर फरार हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.