बांकाः जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक45 वर्षीय डॉ. प्रेम राज बहादुर की मौत कोरोना से हो गई. रविवार की सुबह भागलपुर के मायागंज अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ. प्रेम राज ने कोरोना के लक्षण दिखने पर 17 अप्रैल को एंटीजन किटसे जांच करायी थी. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट भीपॉजिटिव आई थी. इसके बाद वे होम आइसोलेशन में थे. शनिवार को सांस लेने में तकलीफ हुई और धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ेंः बांकाःकोरोना का नया स्ट्रेन युवाओं के लिए घातक, 60 फीसदी मरीज हैं 50 साल से कम उम्र के
माता-पिता और बहन को पहले ही खो चुके थे डॉ. प्रेम राज
डॉक्टर प्रेम राज बहादुर मूल रूप से बांका जिले के ही रहने वाले थे. वे रजौन प्रखंड के नवादा खुरोनी पंचायत के गोविंदपुर गांव के रहने वाले थे. वे गरीबों के मसीहा के तौर पर भी जाने जाते थे. चिकित्सक के पिता रामनारायण चौधरी धौरैया के पटवा हाई स्कूल के शिक्षक थे.