बांका (कटोरिया):जिले केरेफरल अस्पताल कटोरिया में फिर एक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को संदिग्ध लक्षण के बाद अस्पताल में ही उक्त चिकित्सक ने जांच कराई. जांच के बाद डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक की स्थिति सामान्य है और वे होम क्वारंटीन हो गए हैं.
बांका: रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में अलर्ट - बांका
जिले के रेफरल अस्पताल कटोरिया में फिर एक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह अलर्ट और सतर्क हो गए हैं.
चिकित्सा प्रभारी और हेल्थ मैनेजर कोरोना से हुए रिकवर
बता दें कि इससे पहले रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार और हेल्थ मैनेजर भरत भूषण चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों ने कोरोना को मात देकर अपनी ड्यूटी भी संभाल ली है.
पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अलर्ट
रविवार को रेफरल अस्पताल के चिकित्सक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह अलर्ट और सतर्क हो गए हैं. वहीं अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य रूप से दी जा रही है.