बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का लगातार ट्रेसिंग किया जा रहा है. साथ ही लोगों को आइसोलेट भी किया जा रहा है और जांच के लिए सैंपल भी भेजा जा रहा है. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि ऐसे 31 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 102 क्वारंटीन सेंटर पर 12 हजार प्रवासी मजदूर रह रहे हैं.
102 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे 12 हजार प्रवासी, 270 विद्यालयों को किया गया है चिन्हित - बांका में कोरोना
बांका में डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बांका में अब तक 12 हजार प्रवासी यहां आ चुके हैं. पंचायत स्तर पर क्वारंटीन सेंटर के लिए स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है.
15 हजार और प्रवासियों की आने की संभावना
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले में अब तक 12 हजार प्रवासी मजदूर आ चुके हैं और लगातार आने का सिलसिला जारी है. एक अनुमान के मुताबिक जिले में 15 हजार और प्रवासी मजदूर आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. सरकार से जो गाइडलाइन मिलेंगे उसके आधार पर आने वाले प्रवासी मजदूरों को रखने के लिए पंचायत स्तर पर चयनित स्कूलों में रखा जाएगा. ऐसे 270 स्कूलों को चिन्हित किया गया है. जहां चारदीवारी के साथ-साथ 5 से अधिक कमरे हैं.
रेड जोन से आए 9 हजार प्रवासी
अब तक जो 12 हाजर मजदूर आए हैं. उसमें 9 हजार रेड जोन यानी संक्रमित इलाके से आए हैं. इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. डाएम ने कहा कि पास निर्गत करने को लेकर जो स्थिति बनी थी, वह क्लियर हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिले से बाहर फंसे लोग अब निजी वाहनों से आ सकते हैं. इसके लिए वहां के स्थानीय प्रशासन से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा.