बांका: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अनलॉक-5 लागू है. जिलेभर में पूरे एहतियात के साथ दुर्गा पूजा मनाया जाना है. इसको लेकर डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूजा संबंधी किसी कार्य से चुनाव आचार संहिता और भारत निर्वाचन आयोग के किसी निर्देश का उल्लंघन ना हो. दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर पर ही किया जाएगा. मंदिरों में दुर्गा पूजा शर्तों के आधार पर की जाएगी.
विसर्जन जुलूस निकालने की नहीं मिलेगी अनुमति
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि मंदिरों में पूजा पंडाल या मंडप का निर्माण नहीं होगा. मंदिर के आस-पास न तो पूजा पंडाल का निर्माण कार्य होगा और न ही मंडप बनाने की अनुमति मिलेगी. इसके आस-पास तोरण द्वार या स्वागत द्वार की बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिस स्थान पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी उस स्थान को छोड़कर शेष भाग को खुला रखना होगा. दुर्गा पूजा में लगने वाले मेला पर भी इस बार रोक रहेगी और मंदिरों के आसपास कोई भी खाद्य पदार्थ का स्टाल नहीं लगाया जाएगा. डीएम ने बताया कि किसी प्रकार के विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तरीके से चिन्हित स्थानों पर मूर्तियों का विसर्जन करना है. विसर्जन हर हाल में विजयादशमी यानी 25 अक्टूबर को पूर्ण करा लिया जाएगा.