बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अतिक्रमण हटाने को लेकर एक्शन में दिखें DM, देरी को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार - बांका

सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण के खिलाफ स्वयं मोर्चा संभाला. भारी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी में डीएम आवास चौक से सर्किट हाउस की ओर जाने वाली सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

encroachment removal campaign in banka
encroachment removal campaign in banka

By

Published : Jan 12, 2021, 10:53 PM IST

बांका:शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण से लेकर सड़कों की चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने में हो रही देरी के चलते डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सड़कों पर उतरकर स्वयं मोर्चा संभाला. भारी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी में डीएम आवास चौक से सर्किट हाउस की ओर जाने वाली सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. डीएम ने सड़क किनारे खड़ी दर्जनों वाहनों को भी जब्त कर अधिकारियों को जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान डीएम

अतिक्रमण हटाने में देरी से डीएम नाराज
शहर के सड़कों से अतिक्रमण हटाने के दौरान डीएम सुहर्ष भगत पूरे रंग में दिखे. उन्होंने अतिक्रमण हटाने में हो रही देरी को लेकर उपस्थित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. डीएम ने जिला निबंधन कार्यालय के पास स्थित मंदिर को आठ दिन पूर्व ही शिफ्ट करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. लेकिन तय अवधि बीत जाने के बाद भी मंदिर शिफ्ट नहीं किया जा सका.

बुलडोजर चलाकर किया गया अतिक्रमण मुक्त

डीएम ने लगाई फटकार
इसको लेकर डीएम ने सीओ सुजीत कुमार को फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द मंदिर को शिफ्ट करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. इसके बावजूद वो अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की गई है. डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार चलता रहेगा.

देखें रिपोर्ट

सौंदर्यीकरण को लेकर रोड मैप तैयार
डीएम सुहर्ष भगत ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण से लेकर तमाम मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य होना है. सौंदर्यीकरण को लेकर रोडमैप भी तैयार किया गया है. पिछले एक माह से लगातार माइकिंग कराने के बाद भी लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. सड़क किनारे पड़े उनके सामानों को जब्त भी किया गया है. साथ ही अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details