बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मैट्रिक परीक्षा में जिले के पांच अव्वल आए छात्रों से डीएम ने की मुलाकात

डीएम ने मैट्रिक परीक्षा 2020 में जिले के पांच टॉपर छात्रों से मुलाकत की. उन्होंने बच्चों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी.

banka
banka

By

Published : May 27, 2020, 11:05 PM IST

बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को मैट्रीक का रिजल्ट घोषित किया. वहीं जिले के कई छात्रों ने अच्छे नंबरों से इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मैट्रिक परीक्षा 2020 में जिले के पांच टॉपर छात्रों से मुलाकत की. उन्होंने बच्चों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी.

डीएम ने एक-एक कर छात्रों से उनकी सफलता के बारें में जानकारी प्राप्त की. जिले बेलहर प्रखंड क्षेत्र के मंझली मटियानी गांव निवासी रंजीत कुमार यादव के पुत्र आदित्य राज ने मैट्रिक परीक्षा में 8वां रैंक लागकर जिले का नाम रौशन किया है. अवध बिहारी पंडित उच्च विद्यालय, जिलेबियामोड़ के छात्र ने 473 अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया निर्देश
वहीं जिले के अंकित कुमार- 466, कुंदन कुमार- 464, प्रभात कुमार- 463, और बादल कुमार ने कुल 459 अंक प्राप्त किए हैं. पांचों टॉपर छात्रों ने बताया कि सरकार की तरफ से चलाए जा रहे क्रैश कोर्स के माध्यम से उन्होंने वार्षिक परीक्षा से दो महीने पहले मैट्रीक परीक्षा की जमकर तैयारी की. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को डिग्री प्राप्त शिक्षकों से उनके आगे के पढ़ाई के बारे में जानकारी दें, ताकि बच्चों को उनके आगे के भविष्य के बारें में सही-सही मार्ग चुनने का अवसर मिल सकें.

डीएम ने दी शुभकामनाएं
डीएम ने जिले में जल्द से जल्द पांचों छात्रों के लिए क्रैश कोर्स के माध्यम से प्लस टू की पढ़ाई आरंभ करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि इससे आगे की पढ़ाई का अच्छा मौका मिल सकेगा. डीएम ने पांचों टॉपर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details