बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, दिए दिशा-निर्देश - बांका में चुनाव को लेकर बैठक

बांका में डीएम और एसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान प्रेक्षक के बांका आने की जानकारी दी.

banka
DM ने की बैठक

By

Published : Oct 10, 2020, 5:43 PM IST

बांका: पांचों विधानसभा सीट पर निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक बांका पहुंच चुके हैं. प्रेक्षक ने सबसे पहले जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए विधि-व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर बल दिया.

चुनाव की तैयारियों का जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक बैठक आयोजित कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस समीक्षात्मक बैठक में कुछ विशेष बातें बताई गई. डीएम ने चुनाव तैयारी की समीक्षा करते हुए प्रेक्षक के बांका आने की जानकारी दी.

आर्म्स का शत-प्रतिशत सत्यापन
डीएम ने कहा कि प्रत्याशियों का नामांकन कार्य संपन्न हो चुका है. प्रेक्षक आर्म्स की प्रगति से संतुष्ट नहीं है. बरनेबुल की संख्या पर भी असंतुष्टि जाहिर की है. बैठक में एसपी ने सभी एसएचओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कल तक सभी आर्म्स का शत-प्रतिशत सत्यापन हो जाना चाहिए. शनिवार तक आर्म्स का सत्यापन नहीं होने पर उसे रद्द करने की अनुशंसा किया जाये.

राजस्व की कम वसूली
साथ ही साथ वाहन जांच और राजस्व की कम वसूली पर भी चिंता व्यक्त की गई. इसके अलावा एफएस, एसएसटी, चेकपोस्ट, आदर्श आचार संहिता, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण, पोस्टल बैलेट पेपर, ईवीएम सीलिंग की तैयारी, पोस्टल बैलट पेपर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच, मतदान कर्मियों से संबंधित तैयारी, महिला कर्मियों से संबंधित तैयारी, कोविड-19 के संबंधित तैयारी, समेत अन्य मूलभूत आवश्यक सुविधाओं और सिंगल विंडो सिस्टम की तैयारी की समीक्षा की गई.

अधिकारियों के साथ बैठक
सभी अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया. शनिवार की शाम प्रेक्षक जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसको लेकर सभी को पूरी तैयारी के साथ बैठक में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अनुमंडल अधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष औऱ विभिन्न को कोषांग के नोडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details