बांका: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में बांका में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर शहरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. यहां जिलाधिकारी कुंदन कुमार सहित कई अधिकारियों ने वोट दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से वोट देने की अपील की.
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी बांकावाशियों को अपना मतदान करने की अपील किया. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई मतदान नहीं किया है वो घर से बाहर निकल कर मतदान करे. बांका के चुनावी स्लोगन 'शत प्रतिशत मतदान बांका का बने पहचान' को लोगों को याद दिलाया.