बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज में SDM को कारण बताओ नोटिस, 80 लोगों पर FIR दर्ज - अतिक्रमण मामले में दुकानदारों पर लाठीचार्ज

बांका जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों पर लाठी चार्च करने के मामले को लेकर 7 नामजद आरोपी के साथ 80 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही डीएम ने एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

yhj
frhy

By

Published : Nov 24, 2020, 10:41 AM IST

बांका: जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. सड़क जाम करने के मामले में टाउन थाना क्षेत्र में 7 नामजद आरोपी के साथ 80 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं डीएम सुहर्ष भगत ने इस मामले को लेकर एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रदर्शन
शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों ने जबरदस्त हंगामा किया था. दुकानदारों का आरोप था कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कोई नोटिस नहीं दिया था. सीओ और टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जब अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया तो, दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज करने पर मजबूर हो गई, जिसके कारण चार दुकानदार घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:लखीसराय: बाल-बाल बचे हलसी प्रखंड प्रमुख प्रशांत किशोर, गाड़ी में अचानक लगी थी आग

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस लाठीचार्ज के विरोध में दुकानदारों ने सड़क जाम करने के साथ टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पूर्व राजस्व मंत्री के आवास पर पत्थरबाजी भी की. इस मामले को लेकर टाउन थाने में 7 नामजद और 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के बबलू डोकानिया, हामिद रजा, मुन्ना सिंह, मो. शब्बीर, मो. लालू, आनंदी साह, मो. खलील सहित 80 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डीएम ने एसडीएम को जारी किया कारण बताओ नोटिस
अतिक्रमण हटाने को लेकर तमाम घटनाक्रम के बाद डीएम सुहर्ष भगत भी सख्त हो गए हैं. दुकानदारों के उग्र प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद उपजे हालात को लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने एसडीएम मनोज कुमार चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिला कार्यालय में जल्द से जल्द नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details