बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज, डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण - Preparation of Chhath

छठ घाटों का डीएम कुंदन कुमार ने निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि गहराई वाले घाटों को बांस से बैरीकेटिंग की जाए, ताकि अनहोनी की आशंका को निरस्त किया जा सके.

Banka

By

Published : Oct 29, 2019, 3:06 PM IST

बांका: दीपावली समाप्त होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट जाते हैं. इसी को लेकर जिले के डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ चांदन नदी के तट पर छठ घाटों का निरीक्षण किया. वहीं, शहर में नगर निगम क्षेत्र में 11 घाटों पर छठ महापर्व मनाया जाता है. जिसमे चांदन नदी में तीन और ओढ़नी नदी में 8 घाट बनाए जाते हैं.

गड्ढों को भरने का दिया निर्देश
डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर परिषद के कर्मियों को छठ पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. नगर परिषद के सीटी मैनेजर को डीएम ने घाट को समतल करने के साथ-साथ सभी गड्‌ढों को भरने का निर्देश दिया. डीएम ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए महिला चेंजिंग रूम के निर्माण का निर्देश पीएचईडी कार्यपालक अभियंता और सीटी मैनेजर को दिया.

घाटों का निरीक्षण करते डीएम

घाटों की होगी बैरीकेटिंग
निरीक्षण के दौरान डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि गहाराई वाले घाटों को बांस से बैरीकेटिंग किया जाएगा. साथ ही खतरनाक जगहों पर फ्लैक्स लगाने का भी निर्देश बीडीओ और सीओ को दिया.

डीएम ने किया छठ घाट का निरीक्षण

लाइव जैकेट के साथ तैनात रहेंगे गोताखोर
डीएम ने कहा कि सीओ की जिम्मेदारी रहेगी कि सभी घाटों पर दो गोताखोर को लाइफ जैकेट के साथ तैनात रहे. वहीं, सिविल सर्जन सभी घाटों पर हैल्प कैंप लगवाकर जरूरी दवाई की व्यवस्था करेंगे. बिजली कंपनी के कनीय अभियंता प्रत्येक घाटों पर रौशनी की व्यवस्था तो करेंगे साथ ही लूज वायर को टाइट कर वायरगार्ड भी लगवाने का काम करेंगे. माैके पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details