बांका: दीपावली समाप्त होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट जाते हैं. इसी को लेकर जिले के डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ चांदन नदी के तट पर छठ घाटों का निरीक्षण किया. वहीं, शहर में नगर निगम क्षेत्र में 11 घाटों पर छठ महापर्व मनाया जाता है. जिसमे चांदन नदी में तीन और ओढ़नी नदी में 8 घाट बनाए जाते हैं.
गड्ढों को भरने का दिया निर्देश
डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर परिषद के कर्मियों को छठ पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. नगर परिषद के सीटी मैनेजर को डीएम ने घाट को समतल करने के साथ-साथ सभी गड्ढों को भरने का निर्देश दिया. डीएम ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए महिला चेंजिंग रूम के निर्माण का निर्देश पीएचईडी कार्यपालक अभियंता और सीटी मैनेजर को दिया.