बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: डीएम ने किसानों के साथ की बैठक, कृषि आधारित उद्योग के लिए हर संभव मदद का दिलाया भरोसा - बांका

लॉकडाउन के कारण किसानों को होने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों और कृषि उद्यमियों के साथ एक बैठक की.

banka
banka

By

Published : May 15, 2020, 11:52 PM IST

बांका: लॉकडाउन के दौरान कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में किसानों को होने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों और कृषि उद्यमियों के साथ एक बैठक की. किसानों ने डीएम को लॉकडाउन के कारण खेती में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. वहीं डीएम ने जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

डीएम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, कृषि एवं कृषि से संबंद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान किसानों के होने वाली समस्याओं का यथा संभव समाधान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में लेमनग्रास, मधु, मशरूम आदि का अच्छा उत्पादन हो रहा है. लेकिन इन उत्पादों का उचित परिसंस्करण और ब्रांडिंग नहीं होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए परिसंस्करण और उचित पैकेजिंग करायी जाएगी.

किसानों की हरसंभव मदद करेगा जिला प्रशासन
डीएम ने बताया कि रोझावरण पंचायत के दिनेश कुमार द्वारा विभिन्न उत्पादों का एक बडा प्रोसेसिंग युनिट लगाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन के सहयोग से यह जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा. जिले का एक बहुत बड़ा भाग बंजर भूमि के रूप में बेकार पड़ा है. इस भूमि पर विगत एक वर्ष में लेमनग्रास की खेती सफलतापूर्वक की गई है. डीएम ने बताया कि खेती में किसानों का सहयोग करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, से सम्पर्क कर इसकी जानकारी ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details