बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की बेलहर प्रखंड में समीक्षा बैठक - डीएम ने की बेलहर प्रखंड में समीक्षा बैठक

जिले के प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा सभा भवन में रविवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की.

banka
बांका

By

Published : Oct 5, 2020, 8:13 PM IST

बांका (बेलहर): जिले के प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा सभा भवन में रविवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें बेलहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी, एसडीपीओ, तीनों प्रखंड के बीडीओ, सभी थानाध्यक्ष और तीनों प्रखंडों के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ने भाग लिया. इस मौके पर मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली, मेहंदी, हस्ताक्षर अभियान और रैली का दीप प्रज्वलित कर और हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया.

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधानसभा चुनाव में अपने अपने क्षेत्र के लोगों में चुनाव को लेकर जागरूकता फैलाने, खासकर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए मतदान के क्रम में सामाजिक दूरी के नियमों को पालन करने और अनिवार्यय रूप से मास्क लगाने संबंधी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. वहीं मतदान को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली सभी गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्र में मतदान के क्रम में होने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गयाा. इस मौके पर विधानसभा के आरओ सह विकास आयुक्त रवि प्रकाश, एसडीपीओ प्रेम शंकर सिंह, बेलहर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ नरेंद्र प्रसाद, चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर प्रसाद, फुलीडूमर बीडीओ विकास कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार और चांदन, आनंदपुर, फुल्लीडुमर के साथ साथ खेसर के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

चुनाव कर्मियों को मतदान को लेकर दिए गए कई निर्देश
इस क्रम में डीएम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड चुनाव कर्मियों के साथ प्रथम दौर की बैठक की गयी. जिसमें कर्मियों को चुनाव और कोविड-19 से संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जहां भी कुछ कमियां है उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव से संबंधित सभी प्रखंड और थाना स्तर पर भी कई बैठकें की जाएगी. जिससे कोविड-19 के दौर में सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करायाा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details