बांका: कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ की. बैठक में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को हरहाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया.
बैठक में कही गई बातें-
- कुल 36 परीक्षा केन्द्रों पर 22171 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
- परीक्षा दो पालियों में होगी.
- 01 फरवरी प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे मध्याह्न होगी
- द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक संचालित होगी.
- परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक होगा.
- परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है.
- सभी केंद्राें पर परीक्षार्थियाें काे प्रवेश के पूर्व मास्क और हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कराया जाएगा.
- परीक्षा सेंटर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया जाएगा.
36 केंद्रों पर 22 हजार 171 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
'जिले के 36 केंद्रों पर 22 हजार 171 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी. जिसमें छात्राओं के लिए 18 और छात्रों के लिए भी 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. 1 हजार 200 से अधिक वीक्षक को परीक्षा ड्यूटी में लगाया जाएगा. संक्रमण के अंतिम चरण में हाे रहे परीक्षा काे लेकर एहतियात बरते जाने का भी निर्देश दिया. सभी केंद्राें पर परीक्षार्थियाें काे प्रवेश के पूर्व मास्क और हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कराया जाएगा. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भी छात्र-छात्राओं काे केंद्र के अंदर प्रवेश कराया जाएगा.'- सुहर्ष भगत, डीएम