बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मंदार महोत्सव 2021 पर रोक, कोविड-19 के मद्देनजर डीएम ने लिया फैसला - Papharini fair tender not released

पहली बार कोरोना की वजह से बौंसी मेला का आयोजन नहीं होगा. कोरोना काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है.

मधुसूदन भगवान मंदार परिक्रमा पर लगी रोक
बौंसी मेला रद्द

By

Published : Jan 3, 2021, 12:30 PM IST

बांका (कटोरिया): पहली बार जिले में बौंसी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. जिले के ऐतिहासिक मंदार महोत्सव 2021 सह बौंसी मेला पर भी कोविड-19 का ग्रहण लग गया. मंदार पर्वत के निकट स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में डीएम सुहर्ष भगत ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया. प्रत्येक वर्ष 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय मंदार महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता था.

सभी बुनियादी सुविधाएं रहेंगी बहाल
हालांकि, मंदार और पापहारिणी सरोवर तट पर सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, रोशनी आदि बहाल रखे जायेंगे. ताकि सफा धर्मावलंबियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

इस वर्ष बौंसी मेला का टेंडर नहीं
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोविड-19 को लेकर इस बार पापहारिणी मेला का टेंडर भी नहीं होगा. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर बुनियादी सुविधाओं को बहाल रखा जाएगा. पापहारिणी सरोवर के चारों तरफ बैरिकेटिंग नाव और गोताखोरों की व्यवस्था आपदा प्रबंधन को करने का निर्देश दिया गया. वहीं, सरोवर से कूड़ा कचरा को भी साफ कराने को कहा गया.

पापहारिणी सरोवर का किया निरीक्षण
अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद डीएम और एसपी ने पापहारिणी सरोवर का निरीक्षण भी किया. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मंदार तट पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया.

मधुसूदन की शोभायात्रा पर भी रोक
डीएम व एसपी की मौजूदगी में हुई बैठक में इस वर्ष बौंसी में निकलने वाले भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया. मकर संक्रांति के मौके पर प्रत्येक वर्ष भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकलती थी. जो मंदिर से पापहारिणी सरोवर तक पहुंचती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details