बांकाः लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार ने कई इलाकों का जायजा लिया. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर एसपी की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया गया और दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया.
डेढ़ लाख वसूला जा चुका है जुर्माना
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर ही लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका अनुपालन सभी को करना है. इसी को लेकर पुलिस सड़कों पर है. कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को जिले भर में 150 से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त कर 1 लाख 40 हजार से अधिक फाइन वसूला गया. जबकि दो सौ से अधिक बेवजह पैदल चलने वालों से 10 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया.