बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: DM, SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा, उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

बांका में लॉकडाउन के दूसरे दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कई इलाकों का जायजा लिया और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पुलिस
पुलिस

By

Published : May 6, 2021, 4:19 PM IST

बांकाः लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार ने कई इलाकों का जायजा लिया. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर एसपी की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया गया और दो दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया.

डेढ़ लाख वसूला जा चुका है जुर्माना
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर ही लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका अनुपालन सभी को करना है. इसी को लेकर पुलिस सड़कों पर है. कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को जिले भर में 150 से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त कर 1 लाख 40 हजार से अधिक फाइन वसूला गया. जबकि दो सौ से अधिक बेवजह पैदल चलने वालों से 10 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में 40 हजार कैदियों का कैसे होगा वैक्सीनेशन? जेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.सभी को हरहाल में सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा. जिन्हें भी जिले में अंदर या बाहर जाना है उसके लिए पास अनिवार्य है. ई-पास जारी किया जा रहा है, लोग इसका उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details