बांका (कटोरिया):डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को कटोरिया-बांका और कटोरिया-देवघर मार्ग पर स्थित सभी चेक पोस्टों का निरीक्षण किया. चेक पोस्टों पर डीएम और एसपी ने दंडाधिकारियों की ओर से की जा रही वाहनों की जांच का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
लग्जरी वाहन जब्त
डीएम और एसपी ने कटोरिया चौक के निकट बांका से देवघर जा रही काला शीशा लगे लग्जरी वाहन को जब्त कर थाना लाया. जांच के बाद उक्त वाहन का 2500 रुपये जुर्माना का चालान भी काटा गया.